स्व.महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट

0 0
Read Time:6 Minute, 7 Second

वंदित की घातक गेन्दबाज़ी के आगे भोपाल संभाग ढेर, जबलपुर को 56 रन की बढ़त

स्व.महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल- ‘बी’ का अंतिम लीग मैच जबलपुर विरूद्ध भोपाल संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन 8 विकेट पर 227 रनों से आगे खेलते हुए 38 रन और जोड़कर जबलपुर ने पहली पारी में 10 विकेट पर 265 रन बनाए। जबलपुर से निखिल सिंह ने 44 रन , वरूण तिवारी ने 43 रन , शिवम् तिवारी ने 35 रन, कमल त्रिपाठी 28 रन, वंदित जोशी ने 27 रन , अजय मिश्रा 17 रन, मंगेश यादव 16 रन तथा पारूष मंडल ने नाबाद 4 रन का योगदान दिया। भोपाल संभाग से राहुल बाथम ने 3, प्रियांशु शुक्ला 2 तथा युवराज नेमा, अनुभव अग्रवाल व शिवांश चतुर्वेदी ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भोपाल संभाग की टीम की पहली पारी
जबलपुर संभाग की सधी हुई गेंदबाजी और उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण के चलते 209 (83.4) रनों पर समाप्त हुई और जबलपुर संभाग ने पहली पारी में 56 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। भोपाल संभाग से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी तोमर व अरहम अकील ने पहले विकेट पर 63 रन जोड़े। अरहम अकील ने 78 (242) रनों में 7 चौंके और एक छक्का लगाया जबकि पृथ्वी तोमर ने 41 (40), राहुल बाथम ने 20, अभिराज खरे ने 16 रन बनाए। जबलपुर संभाग से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर वंदित जोशी ने 25.4 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मंगेश यादव ने 3, कमल त्रिपाठी व पारूष मंडल ने 1-1 विकेट लिया। मैच के आब्जर्वर श्री सलीम खान है।
तीसरे दिन का खेल कल प्रातः9:30 बजे से प्रारंभ होगा।

ग्रुप ए : रीवा संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग

रीवा 10/221, नर्मदापुरम 7/374

वही ग्रुप ए में रीवा में रीवा और नर्मदा पुरम के बीच में खेला गया जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 71.1 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रीवा की तरफ से रुद्रांश सिंह ने नाबाद 93 रन जबकि आर्यन तिवारी ने 26 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए ऋत्विक दीवान ने 4 विकेट लिए जबकि आर्यन देशमुख और हर्षित परसाई ने दो दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी नर्मदापुरम की टीम ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 106 ओवर में 7 विकेट खोकर 374 रन बना लिए है। गौतम रघुवंशी ने 159 रन, राहुल चंद्रोल ने 131 रनों की पारी खेली। रीवा की तरफ से अभिषेक मिश्रा ने तीन विकेट लिए कल मैच का तीसरा दिन है।

ग्रुप ए : उज्जैन संभाग विरुद्ध इंदौर संभाग

उज्जैन 10/225, इंदौर 4/529

वही रीवा में उज्जैन और इंदौर के बीच मैच खेला गया। उज्जैन नेता जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया और 49 ओवर में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पार्थ साहनी 112 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अजय रोहेरा ने 23 रन बनाए। माधव तिवारी और आकाश राजावत ने 3 3 विकेट जबकि सागर सोलंकी ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर संभाग की टीम ने 119 ओवर में 4 विकेट खोकर 529 बना लिए हैं। करण टहल्याणी ने नाबाद 121 रन, सागर सोलंकी ने 162 रन, जबकि अनिल मौर्य नाबाद 49 रन बनाकर खेल रहें है।हर्ष गवली ने 70 और चंचल राठौर ने 82 रन बनाए। उज्जैन की तरफ से पंकज पटेल ने तीन विकेट लिए।

ग्रुप सी : चम्बल संभाग विरुद्ध ग्वालियर संभाग : ग्वालियर मजबूत स्तिथि में

वही ग्रुप सी में ग्वालियर में चंबल और ग्वालियर के बीच में खेला गया जिसमें चंबल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 92.1 ओवर में 288 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे सुमित कुशवाहा ने 62, त्वरिक खान ने 41 रन, अमन सोलंकी ने 31 रन का योगदान दिया। ग्वालियर की तरफ से रितेश शाक्य ने छह विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की टीम ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 85 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बना लिए हैं शुभम कुशवाहा नाबाद 165 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पार्थ चौधरी 58 रन बनाए। चम्बल की तरफ से रामवीर गुर्जर ने तीन विकेट लिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *