मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के एवं जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित
स्व. महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल- ‘बी’ से शहडोल संभाग और भोपाल संभाग के मध्य खेले जा रहे दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शहडोल संभाग ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी कप्तान हिमांशु मंत्री की शानदार बल्लेबाजी और अपूर्व द्विवेदी व लखन पटेल के साथ पहले और दूसरे विकेट के लिये 55-55 रनों तथा तीसरे विकेट के लिए देवांश विश्वकर्मा के साथ 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के चलते पहली पारी में 5 विकेट पर 296 रन बना लिए हैं। हिमांशु मंत्री 90 (165) रन, देवांश विश्वकर्मा 80 (181) रन, कार्तिक परिहार 43 रन, अपूर्व द्विवेदी 37 रन तथा लखन पटेल 21 रन बनाए। नाबाद बल्लेबाज हर्ष दिक्षित 9 और मासूम रज़ा कैफ क्रिज़ पर मौजूद है। भोपाल संभाग कि तरफ से प्रियांशु शुक्ला, प्रथ्वी तोमर, प्रँकेश राय, युवराज नेमा,अभिराज खरे ने 1-1 विकेट लिया । दूसरे दिन का खेल कल प्रातः9:30 बजे प्रारंभ होगा।
Average Rating