स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी और रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी नेटवर्क इसके पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरे 40 ओवर खेलते हुए 272 रन बनाएं जिसमें आदर्श नगर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए जबकि धैर्य तिवारी ने 56 रन बनाए।रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए रुद्र शिवहरे और देव बघेल ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी मात्र 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वी एस क्रिकेट अकादमी की तरफ से तेज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और लक्ष्य और पर्थ दो-दो विकेट लिए। दीर्घ ने 36 रन और देव बघेल ने 31 रन बनाए। आदर्श नगर और तेज पटेल को शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Average Rating