Read Time:1 Minute, 12 Second
मैन ऑफ़ द मैच अंकुर खंरा के शानदार 61 रन नॉट आउट कृष लाहोरी 47 लव्य सेखरी 31 विराट अग्रवाल 30 पार्थ बागरी 3/21 रौनक 2/12 के शानदार खेल की बदोलत एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर ने फ्रेंडशिप क्रिकेट कप में दिनेश राय क्रिकेट अकादमी को 24 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अनिकेत कुमार 76 सय्यद हमज़ाह 39 का खेल शानदार रहा अंकुर खंरा को मैन ऑफ़ द मैच राहुल सूद ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
एल बी शास्त्री सेण्टर: 276 /6 35 ओवर, अंकुर खंरा 61 रन नॉटआउट, कृष लाहोरी 47 रन, लव्य सेखरी 31 रन, विराट अग्रवाल 30 रन
दिनेश राय अकादमी: 252 रन, आलआउट 33 ओवर, अनिकेत कुमार 76 रन, सय्यद हमज़ाह 39 रन, पार्थ बागरी 3/21, रौनक 2/12

Average Rating