6रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियन कमल चावला ने नेशनल स्नूकर चैम्पियन पारस गुप्ता को एकतरफा 6-0 से हराकर आरआर स्नूकर पाईंट ऑल इंडिया स्नूकर टूर्नामेंट जीत लिया। साथ ही कमल ने टूर्नामेंट में 130 अंकों का सबसे बडा ब्रेक भी अपने नाम किया। 9 दिवसीय स्पर्धा का आयोजन स्टेशन एरिया स्थित आरआर स्नूकर र्पाइंट द्वारा किया गया।
राजधानी के कमल चावला ने खिताबी मुकाबले में प्रतियोगिता में अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए युवा पारस गुप्ता को 6-0 से हराकर खिताबी जीत अपने नाम की। विगत माह पारस ने कमल चावला को नेशनल 6रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित किया था। जहॉ कमल को कॉस्य पदक से संतोष करना पडा था। कमल ने सेमीफाइनल मे जबलपुर के इमरान को 5-0 से हराया था।
स्पर्धा के आयोजक रोसी खान, शिवम सक्सैना, इम्तियाज ने बताया कि कुल 156 इंट्री प्राप्त हुई थी। जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर्स डॉ भरत सिसादिया, हुसैन खान, अनुराग गिरी, मप्र चैम्पियन उजैर, पूर्व एमपी स्टेट चैम्पियन संदीप यादव जैसे खिलाडी शामिल थे। भोपाल के प्रियंक जायसवाल ने अपने शानदान खेल से सबको प्रभावित किया। पुरस्कार वितरण हॉकी ऑलिंपियन समीर दाद ने किया।

Average Rating