22 फ़रवरी (2025) को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ की वार्षिक साधारण सभा ओलंपियन अर्जुन अवार्डि पप्पू यादव पहलवान की अध्यक्षता में होटल साउथ एवेन्यू इंदौर में रखी गई जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव के बड़े भाई श्री नारायणजी यादव को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ का सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री नारायण यादव को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर भोपाल ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री क़मर साकि़ब,विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर,विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तिमा बानो,राष्ट्रीय कुश्ती कोच अब्दुल उमेर, लालू उस्ताद,शिवानंद बाथम,मोहम्मद कलीम, रवि के सांथ ही अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल परिवार एवं भोपाल ज़िला कुश्ती संघ की ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाइयां दी गई।

Average Rating