एलएनसीटी विश्वविद्यालय, शारीरिक शिक्षा विभाग, बीपीईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा एलीना बड़ोदिया ने जयपुर में स्वामी मानसिंह स्टेडियम में आयोजित कराटे लीग मे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी फाइनल मुकाबले में हरियाणा की दलजीत कौर को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। 9 से 11 सितंबर तक आयोजित इस लीग में एलीना ने सेमीफाइनल में राजस्थान की अंजलि कनौजिया को 5-2 से हराकर फाइनल प्रवेश किया था। एलीना इसके पहले भी कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीत चुकी हैं और विश्वविद्यालय की कराटे टीम की महत्वपूर्ण सदस्य हैं इसके शानदार प्रदर्शन पर जय नारायण चौकसे कुलाधिपति ,डॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. बी.एस. पवार प्राचार्य डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन,सुप्रिया जाटव हेड कोच,वीरेश पाटकर,महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।

Average Rating