Read Time:49 Second
स्पोर्ट्स एज
मेन ऑफ द मैच श्रुति पवार के शानदार खेल 90 रन, शालू 71 रन नॉटआउट, आरिफा 53 रन नॉटआउट, रागिनी 3/2, कशिश मालिक 3/24, अस्थाना सिंह 2/15 के शानदार खेल से भारतीय विद्या भवन विमेन इलेवन 254/5 ने भारती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे के.आई विमेन क्रिकेट कप के उदघाटन मैच में जी एस हैरी विमेन क्रिकेट अकैडमी 143/10 को 111 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जी एस हैरी विमेन क्रिकेट अकैडमी टीम की ओर से शिवांगी ने 15 रन बनाए।

Average Rating