आज दिनांक 17 मार्च को रानीताल मैदान मे जबलपुर महिला प्रीमियर लीग के 2 मैच और रेल्वे मैदान मे दो मैचो का आयोजन किया गया । पहला मैच रानीताल मैदान मे रानी दुर्गावती एम.एच अकेडमी और रानी नायकी देवी होटल राहुल एकादश(गुजरात) की मध्य मैच खेला गया जिसमे रानी नायकी देवी होटल राहुल एकादश(गुजरात) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 69 रन बनाये।रानी दुर्गावती की ओर से छवि झा और प्रांजली दुबे ने 3-3 विकेट तरंग झा, सोनाली रजक, और रिषिका जैन ने क्रमशः 1-1 विकेट गिराये । जबाब मे रानी दुर्गावती एम.एच.अकेडमी ने 1विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।रानी दुर्गावती की ओर से रिषिका जैन ने नाबाद 32 रन और पूर्वी सिह राजपूत ने नाबाद 26 रन बनाये ।इस मैच का प्लेयर ऑफ दा मैच प्रांजली दुबे को दिया । दूसरा मैच रानी लक्ष्मीबाई होटल समदडिया एकादश और रानी अवंती बाई नचिकेता एकादश के मध्य खेला गया ।रानी अवंतीबाई नचिकेता एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे भूमि सिंह के 20 रनो की बदोलत 55 रनो का लक्ष्य निर्धारित किया । रानी लक्ष्मीबाई होटल समदडिया एकादश की ओर से सुचि उपाध्याय ने 3और काशवी वर्मा, मुस्कान विश्वास ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । रानी लक्ष्मीबाई होटल समदडिया एकादश ने यह लक्ष्य 7 विकेट से जीत लिया । आस्था कहार ने 13 रन प्रेरणा कनौजिया ने 11 रन बनाये। रानी अवंतीबाई की ओर से आभ्या ठाकुर, अनम खान और शिवानी धुर्वे ने क्रमशः 1-1 विकेट गिराये । इस मैच का प्लेयर ऑफ दा मैच मुस्कान विश्वास को दिया ।
इसी प्रकार आज रेल्वे मैदान मे सुबह रानी कमलापति होटल डिवाइन एकादश (शहडोल) और रानी ताराबाई हाथवे मीडिया एकादश(डिंडोरी) के मध्य खेला गया । रानी ताराबाई हाथवे मीडिया एकादश (डिंडोरी) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुये रानी कमलापति होटल डिवाइन एकादश(शहडोल) ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये जिसमे संस्कृति गुप्ता ने 51 रन सुहानी शर्मा ने 37 रन बनाये रानी ताराबाई हाथवे मीडिया एकादश(डिंडोरी) की ओर से डिम्पी बघेल ने 3 एवं प्राची ने 2 विकेट गिराये । जबाब मे ताराबाई हाथवे मीडिया एकादश (डिंडोरी) 54 रन ही बना पायी ।रानी कमलापति होटल डिवाइन एकादश (शहडोल) की ओर से मंजू मरकाम ने 3 विकेट प्राप्त किये। इस मैच का प्लेयर ऑफ दा मैच संस्कृति गुप्ता को दिया । दोपहर का दूसरा मैच रानीताल अहिल्या बाई होटल अनमोल एकादश(नागपुर क्रिकेट एकेडमी) एवं रानी पद्मावती एम.पी.स्पोर्ट्स एकादश के मध्य खेला गया । जिसमे रानी पद्मावती रानी एम.पी.स्पोर्ट्स एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । रानी अहिल्या बाई होटल अनमोल एकादश (नागपुर क्रिकेट एकेडमी) ने 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये जिसमे रिद्धिमा ने 64 रन, आरती ने 34, एवं स्नेहल ने 24 रनो का योगदान दिया।रानी पद्मावती एम. पी.स्पोर्ट्स एकादश की ओर से आकांक्षा चौरसिया ने 4 विकेट लिये । जबाब मे रानी पद्मावती एम. पी. स्पोर्ट्स एकादश 20 ओवरो मे 9 विकेट खोकर 48 रन ही बना पायी।रानी अहिल्या बाई होटल अनमोल एकादश (नागपुर क्रिकेट एकेडमी) की ओर से ऑचल ने 4 विकेट लिए और यह मैच 109 रनो से जीत लिया । इस मैच के प्लेयर ऑफ दा मैच रिद्धिमा रही। इन मैचो के एम्पायर पवन सिंधिया, ज्योतिष पांडेय शशांक कोष्टा ईश्वर तिवारी रहे।
मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया गया जिसमे जे डी सी ए अध्यक्ष डॉ निशिथ पटेल पूर्व क्रिकेटर इन्द्र देव झा प्रार्थना विशवकर्मा मेघा जैन दीपक संघी विक्रम जनसारी असद खान उमाशंकर यादव धर्मेंद्र पटेल अग्रज शर्मा सुकेश झा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Average Rating