मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे.एस.आनंद ट्रॉफी लिमिटेड ओवर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट ( सीनियर गर्ल्स) ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में भोपाल डिवीजन और सागर डिवीजन के मध्य मैच खेला गया, भोपाल डिवीजन की कप्तान निकिता सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोपाल डिवीजन की टीम 49.4 ओवर में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भोपाल से निकिता सिंह ने शानदार 66 रन, खुशी यादव 33 रन, राहिला फिरदौस ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। सागर डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए रिया यादव 3 विकेट, तनिष्का सेन,क्रांति, श्रेया पाटीदार ने 2-2 विकेट, सुरभि राजा ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में सागर डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी, सागर से क्रांति 51 रन, तनिष्का सेन 21 रन नाबाद , मीनू यादव 15 रन,आफिया खान एवं रिया यादव ने 12-12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में श्रेया दीक्षित,खुशी यादव,प्रीति यादव ने दो-दो विकेट, पलक वशिष्ठ ने एक विकेट और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।इस तरह भोपाल डिवीजन ने सागर डिवीजन को 51 रनों से हराया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच (भोपाल डिवीजन ) की निकिता सिंह रही।

Average Rating