नोएडा। सोनेट क्रिकेट क्लब ने टाइगर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर तीसरे साहिल रस्तोगी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की। सोनेट क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टाइगर क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 163 रनो पर सिमट गई। आएक्ष ने 74 रनों की पारी खेली। विनायक ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए। जीत के लिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। सक्षम त्यागी ने 92 रनों की पारी खेली। तुषार भाटी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट लिए। विनायक को मैन आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टाइगर क्रिकेट क्लब : 10/163 ओवर 38.4, आएक्ष 74, विनायक 4/16
सोनेट क्रिकेट क्लब : 3/166 रन ओवर 31, सक्षम त्यागी 92, तुषार भाटी 3/28

Average Rating