मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे आयोजित राजर्षी परमानंद भाई पटेल अंडर- 22 वर्षीय इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिनांक – 25 से 28/03/2024 तक मध्य प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम नीमखेड़ा में इंदौर संभाग विरूद्ध सागर सम्भाग के मध्य खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंदौर संभाग ने 10 विकेट पर 404 (122.3) रन बना लिए थे तथा उसकी कुल रनों की बढ़त 522 रनों की हों गई। जीत के लिए सागर सम्भाग को चौथे और अंतिम दिन 523 रनों का लक्ष्य दिया है।
इंदौर संभाग से अंश बागड़ियां 86(159) रनों में 05 चौके और 02 छक्के, माधव तिवारी ने 84(82) रनों की आक्रामक पारी में 05 चौके और 06 छक्के जड़े, सोहम पटवर्धन 73(137) रनों में 07 चौंके ,एक छक्का, चंचल राठौड़ 44, सारांश सुराना 38, दीपक भूरिया 31रन।
सागर सम्भाग से अविरल सिंह ने 51.3 ओवरों में 178 रन देकर सर्वाधिक 07, विकेट लिए,रोहन थोरेट 02 विकेट लिए।
आब्जर्वर श्री राम आत्रेय जी,
चयनकर्ता श्री अनूप सबनीस (चेयरमैन), सत्यम चौधरी,अजय राजपूत, जफरअली, सचिन धौलपुरे भी मैच के दौरान मैदान पर मौजूद थे।

Average Rating