मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर 22 बॉयज इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट जबलपुर में एमपीसीए मैदान पर खेले गए चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन जबलपुर डिवीजन ने भोपाल डिविजन को 80 रन से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। आज तीसरे दिन 3 विकेट पर, 117 रन से आगे खेलना शुरू किया और जबलपुर के गेन्दबाज़ो की शानदार गेन्दबाज़ी के आगे 46 ओवरों में 161 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। भोपाल ने महज 44 रन मे 7 विकेट गवा दिए जिसमें प्रारब्ध मिश्रा ने 66 रन और विकास शर्मा ने 36 रन बनाए। जबलपुर डिवीजन से गेंदबाजी में अमित राजपूत और आदित्य मिश्रा ने 3-3 विकेट लिये। इस तरह जबलपुर डिविजन 80 रनों से जीता।
वहीं परमानंद भाई पटेल टूर्नामेंट मे ग्रुप सी के मैच नंबर 3 जोकि चम्बल और रीवा के मध्य खेला गया जिसमे
रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 61.4 ओवर मे 237 रन बनाए जिसमे सागर प्रताप सिंह ने 47, हर्षित यादव ने 35 और अनंत वर्मा 31 रन बनाए। चम्बल टीम से गेन्दबाज़ी करते हुए रोहित राजावत ने 5 विकेट, जय गुर्जर ने 3 विकेट लिए जबकि सौरव जाट को 2 विकेट मिले।
पहली पारी खेलने उतरी चम्बल टीम की टीम 105.1 ओवर मे 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अमन सोलंकी ने 99 रन बनाए और 1 रन से शतक से चूक गए जबकि सक्षम पुरोहित ने 53 रन, मनल चौहान ने 44 रन और जय गुर्जर ने 37 रन का योगदान दिया। रीवा की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए सुदीप तिवारी ने
4 विकेट और अनंत दुबे ने 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी खेलने उतरी रीवा की टीम 42.4 ओवर मे 175 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे हर्षित यादव ने 60 रन और सागर सिंह ने 33 रन की पारी खेली। चम्बल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में रोहित राजावत, सौरव जाट और यशवर्धन चौहान 3-3 विकेट लिए जबकि जय गुर्जर को 1 विकेट मिला।चम्बल को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला जिसे चम्बल ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहाँ उसका मुकाबला जबलपुर से जबलपुर में 28 फरवरी से 3 मार्च को खेला जाएगा। चंबल की तरफ से दूसरी पारी मे कुशाग्र वाधवा ने 38 रन और अमन सोलंकी ने नाबाद 31 रन बनाए। रीवा की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए हर्षित यादव ने 2 विकेट और सुदीप और सागर ने 1-1 विकेट लिया।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अमन सोलंकी और
सौरव जाट को संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य चयनकर्ता श्री अनूप सबनिस जी के द्वारा दिया गया।

Average Rating