Read Time:1 Minute, 22 Second
नई दिल्ली। पेलिकन्स क्लब ने दून क्रिकेट एकेडमी को आसानी से 109 रनों से हराकर प्रथम स्वर्गीय के एल शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। पेलिकन्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में 168 रनों का स्कोर बनाया। आर्यन ढाका ने 57 रन , तनिष्क तिवारी ने 23 रन और अर्चित भारद्वाज ने 21 रनों की पारी खेलीं। गगन प्रजापति ने 3 व लक्ष्य मुदित ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दून क्रिकेट एकेडमी की टीम मात्र 59 रनों पर सिमट गई और मैच 109 रनों से गंवा बैठी। पीयुष ने 17 रन की पारी खेली। प्रणव शर्मा व मोहित तोमर ने 2 2 विकेट लिए। प्रणव शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नियम अरोरा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आर्यमन सिंह व मैन आफ द टूर्नामेंट अबीर नागपाल को चुना गया।

Average Rating