कराते अकादमी ऑफ इंडिया एवं भोपाल डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन द्वारा विगत दिवस ब्लैक बैल्ट सेमीनार, परीक्षा एवं प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया। कराते अकादमी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त आयोजन का उद्देश्य कराते पाठ्यक्रम का एकीकरण, प्रशिक्षकों को नए नियम एवं तकनीकी के बदलाव की जानकारी देना, ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण खिलाड़ियों की बैल्ट ग्रेडिंग एवं नए ब्लैक बैल्ट की परीक्षा करना था। इस अवसर पर कराते एकादमी के वरिष्ठ प्रशिक्षक शीहान संजय थवाईत, जमाल नासिर, वास्वान
नायर, एस. एन. शर्मा, आशीष साकल्ले, मोहम्मद रियाज, हेमंत देशमुख एवं दीपक बिस्टा उपस्थित थे।
कराते एकादमी द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में 7 खिलाड़ियों को उर्तीण घोषित किया गया जो निम्नलिखित हैं : आरव देव, वैदेही शर्मा, गौरी रावत, सुमित राव, दिपिका प्रभातिया, गौरव वर्मा एवं आकांक्षा कमी ।
द्वितीय एवं तृतीय डान के लिये भूपेन्द्र शर्मा, मुकेश मेहर, हेमंत देशमुख, दीपक विस्टा, प्रशांत खैरे, उत्कृष्ट चित्रांशी, राजर्तापल्लई, जानकी डांगी, जुई विश्वास, दोती विश्वास एवं फहीला नाज ने परीक्षा में भाग लिया।
सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को कराते एकादमी की ओर से ब्लैक बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं सभी सीनीयर एवं जूनियर प्रशिक्षकों को बधाई दी।

Average Rating