एम वाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु भोपाल संभाग की टीम घोषित : अभिराज खरे ( कप्तान) जबकि अनुभव अग्रवाल (उप कप्तान)
मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भोपाल और जबलपुर संभाग ने अपनी अपनी टीम घोषित कर दी। भोपाल टीम की कप्तान अभिराज खरे को सौंपी गई है। जबकि अनुभव अग्रवाल उपकप्तान होंगे। बैटिंग कोच बृजेश तोमर “ओमी” तथा बॉलिंग कोच संजय पांडे होंगे। सुभाष बोराना टीम मैनेजर बनाया गया हैं। भोपाल टीम रविवार को जबलपुर रवाना होगी। टीम अपना पहला मैच जबलपुर से 18 मार्च से जबलपुर में ही खेलेगी। ग्रुप बी में भोपाल, जबलपुर और शहडोल है। ग्रुप बी के सभी तीनों लीग जबलपुर में ही होंगे। ग्रुए ए चार टीम है जिसमे इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और रीवा शामिल है। ग्रुप ए के सभी लीग मैच ग्वालियर में होंगे जबकि ग्रुप सी के तीनों लीग सागर में होंगे। ग्रुप सी में सागर, उज्जैन और चंबल शामिल हैं। टूनामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे। भोपाल संभाग टीम इस प्रकार है :
अभिराज खरे ( कप्तान), अनुभव अग्रवाल (उप कप्तान), अरह़म अकिल, पृथ्वीसिंह तोमर, कनिष्क दुबे, राहुल बाथम, विकास शर्मा (विकेटकीपर), तनिष्क यादव, प्रारब्ध मिश्रा, युवराज नेमा, सार्थक सोनी, राहुल पटेल, अंकुश सिंह, पवन निरवानी, सिद्धार्थ उपाध्याय
अतिरिक्त खिलाड़ी :-
प्रकेश राय, प्रांशु शुक्ला, गौरव पिचोनिया, आयुष यादव, प्रखर शर्मा, संजय पांडे (बॉलिंग कोच), बृजेश तोमर (बैटिंग कोच), सुभाष बोराना (मैनेजर)
एम वाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु जबलपुर संभाग की टीम घोषित : शिवम तिवारी टीम के कप्तान जबकि वंदित जोशी को बनाया उप कप्तान
जबलपुर। आगामी 18 मार्च से एमपीसीए के नीमखेड़ा स्थित मैदान पर आरंभ हो रहे एम वाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम लीग मैच के लिए जबलपुर संभाग की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जबलपुर संभाग की टीम अपना पहला मैच भोपाल संभाग के विरुद्ध 18 मार्च से खेलेगी।
जबलपुर संभाग की टीम इस प्रकार है :
शिवम तिवारी कप्तान, वंदित जोशी उप कप्तान, अंचित सिंह ठाकुर, प्रखर यादव, वरुण तिवारी, भूपेंद्र पट्टा, यश चिनपुरिया, कृष्णा सोनी, जयंत अवस्थी, आदित्य मिश्रा, पारुष मंडल, दीपक त्रिपाठी, मंगेश यादव, गजेंद्र सिंह, अजय मिश्रा तथा वेदांत जोशी।
अतिरिक्त खिलाडी : सार्थक जैन, अनुज यादव, अमित राजपूत, आशू यादव तथा अमन कछवाहा। प्रशांत यादव को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
एम वाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु शहडोल संभाग की टीम घोषित : हिमांशु मंत्री को टीम की कमान
आगामी 18 मार्च से जबलपुर में होने वाले एम वाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप बी के लिए शहडोल संभाग की टीम घोषित की गई। रणजी ट्रॉफी प्लेयर हिमांशु मंत्री को कप्तान बनाया गया है। शहडोल संभाग की टीम इस प्रकार है :
हिमांशु मंत्री कप्तान, अपूर्व द्विवेदी, हर्ष दीक्षित, लखन पटेल, करण तिवारी, सत्येंद्र साहू, अक्षत द्विवेदी, जिज्ञाश मिश्रा, मासूम रज़ा, नयनराज, अभिषेक साहू, रोशन केवट, शिवम द्विवेदी, शान मसीह, शिवम द्विवेदी, आयुष तिवारी

Average Rating