Read Time:1 Minute, 24 Second
मैन ऑफ़ द मैच मिहिर दोई गणेश के शानदार बालेबाजी 87 रन साहिल कुमार 82 रन राघव 31 रन मोहमद समी 3/37 आकाश 2/45 शौर्य सिंधु 2/54 के शानदार खेल की बदोलत सोनेट क्लब ने बटलर स्कूल मंदिर मार्ग में खेले जा रहे तीसरे हरकोर्ट बटलर क्रिकेट टूर्नामेंट में बाल भवन टीम को रोमांचक भरे मैच में 15 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अगमजोत ने शानदार शतक 123 रन और आकाश कुमार ने 34 रन और अभिनव रावत ने 2 विकेट 51 रन देकर लिए आज मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिहिर दोई गणेश को हर्षा क्लब के सेक्रेटरी महेश भाटी जी ने दिया।
सोनेट क्लब: 277 रन 5 विकेट 40 ओवर मिहिर दोई गणेश 87 रन, साहिल कुमार 82 रन , राघव 31 अभिनव रावत ने 2 विकेट 51
बाल भवन: 262 रन आलआउट 39 ओवर अगमजोत 123 रन और आकाश कुमार ने 34 रन मोहमद समी 3/37 आकाश 2/45 शौर्य सिंधु 2/54

Average Rating