Read Time:1 Minute, 11 Second
मेन ऑफ द मैच लक्ष्य भारद्वाज के शानदार नाबाद 71 रन दक्ष ढिंगाई 71 रन गगन 5/31 नियाम गरखल 4/22 के शानदार खेल की मदद से अजमल खान क्रिकेट क्लब 167/1 ने आज से शुरू हुए चौथे हरकोर्ट बटलर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हर्षा स्पोर्ट्स 165/10 को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हर्षा स्पोर्ट्स टीम की ओर से निखिल कुमार 56 नॉट आउट उदय शर्मा 47 का खेल शानदार रहा आज टूर्नामेंट का उदघाटन हरकोर्ट बटलर स्कूल के प्रिंसिपल श्री चेतराम शर्मा जी विजय बहादुर मिश्रा एक्स रणजी ट्रॉफी प्लेयर और पवन शर्मा जी और महेश भाटी जी ने किया आज मेन ऑफ द मैच का अवार्ड लक्ष्य भारद्वाज को एक्स दिल्ली प्लेयर पवन शर्मा जी ने दिया।

Average Rating