Read Time:1 Minute, 12 Second
36वीं डी.एफ.ए. फुटसॉल लीग के अन्तर्गत रविवार को भोजपुर क्लब में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें लेकसिटी ने रेडर्स को 5-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लेकसिटी की ओर से आस्तिक निगम ने 2, श्रेष्ठ कांत उपाध्याय ने 2, हरनेक सिंह ने 1 गोल मारा। श्रेष्ठ कांत उपाध्याय को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण आस्तिक निगम को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीम ने हिस्सा लिया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहनीश मिश्रा, सूरज बगजई, जीण्सतीश कुमार और आयोजक टी.धर्माराव ने विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान के खिलाड़ियोें को सर्टिफिकेट, मेडल, ट्रॉफी आदि प्रदान किये।

Average Rating