Read Time:56 Second
विधायक कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेलवे युथ क्रिकेट क्लब और रोहित शर्मा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें रोहित शर्मा अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और मात्र 125 रन बनाकर आलआउट हो गइ, जिसमें आहन् ने 55 रन बनाए अंकित ने 4 और अव्य ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी ने यह लक्ष्य बगैर विकेट खोए 23 ओवर मे हासिल कर लिया जिसमें अर्णव ने 73 रन बनाए और शुदन्शु ने 27 रन बनाए। अंकित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Average Rating