मैन ऑफ़ द मैच संजय सैनी की घातक गेंडाजी 3 /18 जावेद खान 4/10 इरशाद हुसैन 31 के शानदार खेल से ए आई स्पोर्ट्स दिल्ली 63 /1 ने जामिया हमदर्द क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इंडिया पावर कृष्णास्वामी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में डी एस जी ए दबंग्स 59 /10 को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। डी एस जी ए दबंग्स टीम की और से आकाश रावल ने 28 रनो की पाइए खेली।
अमन राठी के शानदार खेल से स्टार वाटर सलूशन की इंडिया पावर आर कृष्णास्वामी क्रिकेट कप में शानदार जीत
मैन ऑफ़ द मैच अमन राठी 34 नॉटआउट और 3/29, रहीम 61 रन, रणजीत सिंह 59 रन, तनुज 45 रन, विकास राठी 2/37 के शानदार खेल की बदोलत स्टार वाटर सलूशन 245 /5 ने जामिया हर्मदर्द ग्राउंड में खेले जा रहे इंडिया प्वॉयर आर कृष्णास्वामी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में डी जी एलेवेन 241 /6 को 5 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की। डी जी एलेवेन टीम की और से गौरव सिंह 73 नॉटआउट शिवम् भारद्वाज 62 रन का खेल शानदार रहा। अमन राठी को मैन ऑफ़ द मैच हर्ष गौतम जी ने दिया।

Average Rating