साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : कॉर्पिडियम इंडिया और दिल्ली चैलेंजर्स सेमीफाइनल मे
आशीष के शानदार खेल से कॉर्पिडियम इंडिया ने साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मेन ऑफ द मैच आशीष के हरफनमौला खेल 42 रन नॉटआउट ओर 1/37, ऋतुराज शर्मा 57 रन नॉटआउट, तेजस्वी 37 रन, मनीष सहरावत 2/14, योगेश कुमार 2/24 के शानदार खेल की बदौलत कॉर्पिडियम इंडिया 170/4 17 ओवर ने खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे ग्यारहवें साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उदयभान क्रिकेट अकादमी 169/6 20 ओवर को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उदयभान क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से सिद्धार्थ 74 रन और शौर्य प्रताप 48 रन का खेल शानदार रहा।
वहीं एक अन्य मैच मे शिवम शर्मा के शानदार खेल से दिल्ली चैलेंजर्स ने भी सेमीफाइनल में कर लिया। मेन ऑफ द मैच शिवम शर्मा 19 रन नॉटआउट ओर 4/25, उवैस अहमद 58 रन, अचल सिंगला 22 रन के शानदार खेल की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स 159/7 18 ओवर ने खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे ग्यारहवें आल इंडिया साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब 157/9 20 ओवर को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सहगल क्रिकेट क्लब टीम की ओर से देव लाकरा 59 रन नॉटआउट का खेल शानदार रहा। मेन ऑफ द मैच का अवार्ड शिवम शर्मा को इंटरनेशनल स्कोरर श्री लखोटिया ने दिया।

Average Rating