Read Time:1 Minute, 4 Second
भोपाल , उज्जैन में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में आज सेंटमाइकल एवं उज्जैन के मध्य मैच खेला गया जिसमें सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 172 रनों का लक्ष्य रखा। सेंट माइकल की तरफ से आरव कुरैशी ने 51, रिद्धेश मेहता ने 50 एवं मोहित डालिए ने 50 रनों का योगदान दिया, जवाबी पारी खेलते हुए उज्जैन की टीम 101 रनों पर ऑल आउट हो गई , मोहित ने दो कार्तिक रघुवंशी ने दो, तथा अरशान ने दो , अंशुमान ने एक विकेट प्राप्त किया ।इस तरह सेंड माइकल ने यह मैच 70 रनों से जीता ।आज का मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से रिद्धेश, आरव एवं मोहित को दिया गया।

Average Rating