स्पोर्ट्स एज 15 मई, भोपाल । पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीशा इंटरप्रास्पोर्ट्स एज 15 मई, भोपाल । पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीशा इंटरप्राईजेस ने दैनिक जनचर्चा को लीग के अंतिम मुकाबले में 73 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अलीशा इंटरप्राजेजकी ओर से अशिफ अली (95 रन), हिमान्शु शर्मा (80रन) और अभिषेक सांगवान 24 रन, विशाल कहार 23 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 245 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। यह टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर है। जनचर्चा की ओर से गगन दुबे, अर्षद और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जनचर्चा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। जिसमें शुभम पांडे 42 रन, प्रतीक 35 रन और अमय ने 17 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अलीशा इंटरप्राजेस के गगन दुबे और अर्षद ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि संकेत दुबे, आरपी और विशाल ने 1-1 सफलता हासिल की। अशिफ अली (95 रन) मैन ऑफ द मैच रहे, उन्हें सत्यनारायण नेमा, बिट्टू फिरोज एवं अर्षद ने अवार्ड से सम्मानित किया।जेज ने दैनिक जनचर्चा को लीग के अंतिम मुकाबले में 73 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अलीशा इंटरप्राजेजकी ओर से अशिफ अली (95 रन), हिमान्शु शर्मा (80रन) और अभिषेक सांगवान 24 रन, विल कहार 23 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 245 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। यह टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर है। जनचर्चा की ओर से गगन दुबे, अर्षद और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जनचर्चा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। जिसमें शुभम पांडे 42 रन, प्रतीक 35 रन और अमय ने 17 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अलीशा इंटरप्राजेज के गगन दुबे और अर्षद ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि संकेत दुबे, आरपी और विशाल ने 1-1 सफलता हासिल की। अशिफ अली (95 रन) मैन ऑफ द मैच रहे, उन्हें सत्यनारायण नेमा, बिट्टू फिरोज एवं अरर्षद ने अवार्ड से सम्मानित किया।

Average Rating