स्पोर्ट्स एज भोपाल
स्व. केशरदेवी स्मृति सेफरान कप डे/नाइट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अप्रैल से नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट कार्पोरेट और डिपार्टमेंटल ग्रुप में होगा। इसमें शहर की कुल 28 टीमें भागीदारी करेंगी। इनमें 12 टीमें डिपार्टमेंट की होंगी तो 16 टीमें कार्पोरेट की। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 5.00 बजे शुरू होगा तो दूसरा रात्रि 8.30 बजे। यह जानकारी आयोजन प्रमुख योगराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट से संबधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई। ग्राउंड में लाइट की हाइट भी बढ़ाई गई है, ताकि प्लेयर्स को परेशानी न हो। टूर्नामेंट के दोनों ग्रुप की विजेता टीमों को 50-50 हजार और रनरअप्स को 25-25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। दोनों ग्रुप के लिए इंट्री फीस 25000 रुपए रखी गई है। टूर्नामेंट का उदघाटन भोपाल के आईपीएल स्टार शशांक सिंह के पिता विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेष सिंह और डॉक्टर गुरसागर सिंह सहोटा करेंगे।

Average Rating