स्व: महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल- ‘बी’ का अंतिम लीग मैच जबलपुर विरूद्ध भोपाल संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में पहले दिन टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर संभाग ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 08 विकेट पर 227 (82.4) रन बना लिए हैं नाबाद बल्लेबाज निखिल सिंग 27 और मंगेश यादव 07 है। जबलपुर संभाग से पहले विकेट के लिए अर्पित गौड़ और वंदित जोशी ने 44 रन तथा 04़ थे विकेट पर वरूण तिवारी और शिवम् तिवारी ने 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई। वरूण तिवारी 43(105), शिवम् तिवारी 35(130), कमल त्रिपाठी 28 ,वंदित जोशी 27, अजय मिश्रा 17 रन बनाए। भोपाल संभाग से कप्तान राहुल बाथम ने 03, प्रियांशु शुक्ला, युवराज नेमा, अनुभव अग्रवाल, शिवांश चतुर्वेदी ने 1-1 विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। बारिश की वजह से लगभग अंतिम 07ओवरों का खेल रोकना पड़ा।
आब्जर्वर श्री सलीम खान है।दूसरे दिन का खेल कल प्रातः9:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Average Rating