स्व. महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में तीसरे दिन इंदौर संभाग ने जबलपुर संभाग को एक पारी और 436 रनों से पराजित कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई, तीसरे दिन 5 विकेट पर 455 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में 752 (176) रनों का विशाल स्कोर बनाया। सागर सोलंकी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 191 (290) रनों में 21 चौंके और 07 छक्के लगाए। 8 वे विकेट पर मिहिर हिरवानी और पुनीत दाते ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों की साझेदारी निभाई, मिहिर हिरवानी ने 117 (110) रनों में 14 चौंके तथा 5 छक्के तथा पुनीत दाते ने 102 (93) रनों में 13 चौंके तथा 5 छक्के लगाए, चंचल राठौड़ ने 158, शुभम् शर्मा ने 75 रन का योगदान दिया । इंदौर संभाग ने पहली पारी में 600 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
जबलपुर संभाग से पारूष मंडल, अजय मिश्रा, मंगेश यादव, कमल त्रिपाठी, वंदित जोशी ने 2-2 विकेट लिए।
जबलपुर संभाग की दूसरी 137 रनों पर सिमटी 107 रनों पर 9 विकेट गवाने के बाद अंतिम विकेट के लिए निखिल सिंह और पारूष मंडल ने सर्वाधिक 45 रनो की साझेदारी निभाई। निखिल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 (88) रनों की पारी में 14 चौके जड़े, शिवम् तिवारी 26 तथा पारूष मंडल 13 रन बनाए ।
इंदौर संभाग से माधव तिवारी ने 12 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट, पुनीत दाते व लकी मिश्रा ने 2-2 तथा मिहिर हिरवानी ने एक विकेट लिया।
मैंने आफ द मैच संयुक्त रूप से सागर सोलंकी और लकी मिश्रा को मैच आब्जर्वर श्री कन्नू पवार जी द्वारा प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कमल त्रिपाठी (जबलपुर) तथा सागर सोलंकी (इंदौर) को दिया गया।

Average Rating