Read Time:58 Second
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेलवे गर्वित और एस क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें रेलवे गर्वित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरे 40 ओवर खेलते हुए 309 बनाएं जिसमें अक्षत ने 144 रन बनाए और सुनील पांडे ने 49 रन बनाए। आयुष कुमार ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एकेडमी मात्र 116 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें खुशवंत ने 49 नवाब बनाएं केशव योग और अक्षत ने दो-दो विकेट लिए। रेलवे गर्वित ने यह मैच 193 रन से जीत लिया। अक्षत को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Average Rating