खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित आईसीपीएल T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मुकाबला कैरियर कॉलेज एवं जागरण लेक सिटी के बीच खेला गया जिसमें कैरियर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए
कैरियर की ओर से पीयूष श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 59 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली
शाश्वत भदोरिया ने 21 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली इसके अलावा करन शर्मा ने 13 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया
जागरण लेक सिटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत शुक्ला ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अभय ने चार ओवर में 29 रन लेकर एक विकेट लिया
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण लेक सिटी की टीम ने प्रियांशु प्राण के धुआंधार शतक की मदद से विजयलक्ष 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर हासिल कर लिया जिसमें प्रियांशु प्राण ने 13 चौके और 9 छक्के की मदद से 43 गेंद में नाबाद 118 रनों की पारी खेली
इसके अलावा मोहित शुक्ला ने 24 गेंद में 43 एवं देव पाटीदार ने 13 गेंद में नाबाद 12 रनों का योगदान दिया कैरियर कॉलेज की ओर से विनायक ने दो बार में 33 रन लेकर एक विकेट लिया इस प्रकार जागरण लेक सिटी ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया
इस मैच के मैन ऑफ द मैच जागरण लेक सिटी से शतकीय पारी खेलने वाले जागरण लेक सिटी के प्रियांशु प्राण रहे।

Average Rating