खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित आईसीपीएल T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन का पहला मुकाबला एलएनसीटी कॉलेज एवं स्कोप ग्लोबल के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी कॉलेज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाएं। एलएनसीटी की ओर से पंकज राय ने 30 गेंद में 70 रन की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के लगाए
कार्तिकेय ने दो छक्के और 6 चौकों की मदद से 28 गेंद में 43 रनों की शानदार पारी के लिए वही प्रियांशु ने 32 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया।
स्कोप ग्लोबल की ओर से सत्येंद्र शुक्ला ने चार ओवर में 45 रन देकर 3, कप्तान अभिषेक ने चार ओवर में 35 रन देख दो एवं आयुष ठाकुर ने चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी स्कोप ग्लोबल की टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 133 रन हीं बना सकी जिसमें जावेद खान ने 28 गेंद में 36 रन आयुष ठाकुर ने 15 गेंद में 17 रन एवं निशांत चौहान ने पांच गेंद में 14 रनों का योगदान दिया एलएनसीटी की ओर से अंश मोदी ने चार ओवर में 16 रन देख पांच सफलताएं अर्जित की जबकि जितेंद्र सिंह ने 3.2 ओवर में 36 रन देख दो एवं कप्तान प्रणव ने चार ओवर में 26 रन देख एक विकेट लिया इस प्रकार एलएनसीटी ने यह मुकाबला 55 रनों से जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले एलएनसीटी कॉलेज के अंश मोदी रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला ओरिएंटल कॉलेज एवं यूआईटी आरजीपीवी के बीच खेला गया जिसमें यूआईटी आरजीपीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में
10 विकेट की नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।
जिसमें भरत असनानी में पांच चौके और दो छक्को की मदद से 25 गेंदों में 41, फैजान ने 24 रन एवं अमजद ने 21 रनों का योगदान दिया।
वही ओरियंटल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रशांत में 3.3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट आयान भगत ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 एवं मनन शर्मा ने 3 ओवर में 35 रन का दो सफलता हासिल की।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ओरियंटल की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सके जिसमें प्रियांशु ने सर्वाधिक 33 रन साहिल वर्मा ने 16 रन एवं मनन ने 12 रनों का योगदान दिया।
इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों तक नहीं पहुंच सका।
यूआईटी आरजीपीवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भरत असनानी ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए इसके अलावा अंकित सिद्धार्थ सिंह प्रियांशु द्विवेदी एवं वेदांत को एक-एक सफलता मिली।
इस प्रकार यूआईटी आरजीपीवी ने यह मुकाबला 75 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच यूआईटी आरजीपीवी से भरत असनानी रहे।
आज के मुकाबले:
पहला मुकाबला:
आईईएस कॉलेज v/s कैरियर कॉलेज सुबह 8:30
दूसरा मुकाबला:
यूआईटी आरजीपीवी v/s ट्रूबा कॉलेज 1200बजे
Average Rating