राष्ट्रीय पैरा कैनो 12 इवेंट में मप्र बना ओवरआल चैंपियन प्राची यादव ने लगातार दूसरे दिन भी जीता स्वर्ण पदक
भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन मप्र कयाकिंग केनोइंग संघ के सयुक्त तत्वावधान में भोपाल स्थित छोटे तालाब में आयोजित हो रही 17वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष व महिला पैरा कैनो चैंपियनशिप में तीसरे दिन पांच इवेंट के फाइनल मुकाबले हुए। तीसरे दिन भी मप्र का दबदवा रहा। मप्र ने चार स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल आठ पदक अपनी झोली में डाले। इस तरह मप्र ने इस प्रतियोगिता में सात स्वर्ण] तीन रजत व पांच कांस्य सहित कुल 15 पदक जीतकर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। बुधवार को मप्र की प्राची यादव, पूजा ओझा, गजेंद्र सिंह व संजीव कोटिया ने स्वर्ण पदक जीते। प्राची ने लगातार दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीता है।
पुरुष वर्ग के वीएल-2 200 मीटर इवेंट में मप्र के गजेंद्र सिंह ने स्वर्ण हरियाणा के मंजीत ने रजत व मप्र के नीपेंद्र कुमार ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग के केएल-2 200 मीटर इवेंट में मप्र संजीव कोटिया ने स्वर्ण राजवीर सिंह ने रजत व दिल्ली के विनय कुमार कुश ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के वीएल-3 200 मीटर इवेंट में हरियाणा की संगीता राजपूत ने स्वर्ण, उप्र की शबाना ने रजत व रजनी झा ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के वीएल-2] 200 मीटर इवेंट में प्राची यादव ने स्वर्ण पदक जीता। मप्र की ही पूजा गर्ग ने रजत व दिल्ली की शिल्पा सलूजा ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के वीएल-1 200 मीटर इवेंट में मप्र की पूजा ओझा ने स्वर्ण व गुजरात की सोनल यासोया ने रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता के समापन समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ (आइकेसीए) के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, सुधीर नायक मंत्रालय मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,। अंतरराष्ट्रीय पैरा कैनो फेडरेशन के इवान क्लासीफायर, भारतीय पैरा एसोसिएशन के चेयरपर्सन ओलंपियन मयंक ठाकुर, मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला, डा. विनोद पाराशर, संतोष सिंह राजपूत, जीएल यादव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा ने किया।
प्रथम रैंकिंग आफ कैनो स्प्रिंट में खिलाड़ियों ने अपनी टॉप रैंकिंग के लिए दिखाया दम राजधानी के छोटे तालाब पर ही 18 से 20 मार्च तक आयोजित हो रही प्रथम रैंकिंग आफ कैनो स्प्रिंट अंडर 23] सीनियर] प्रतियोगिता में देशभर के टॉप महिला पुरुष खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। तीन दिन आयोजन के लिए देशभर के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इसी के आधार पर एशियाई गेम्स और ओलिंपिक क्वालीफाइंग एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कमेटी स्कूटनी के बाद भारतीय टीम का कैंप आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता समापन समारोह के दौरान केनो सलालम की कांस्य पदक विजेता जानवी बाथम मप्र का सम्मान किया गया इन्होंने हाल ही में आयोजित 13वीं केनो सलालम एशिया चैंपियनशिप थाईलैंड में अंडर 18 जुनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया था उनके कोच कुलदीप सिंह कीर थे दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षक का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

Average Rating