राष्ट्रीय सीनियर पैरा कैनो में मप्र के मनीष यादव और अनुराधा ने जीते कांस्य पदक
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से भारतीय टीम का होगा चयन मप्र के 15 खिलाड़ी दिखा रहे है दम
भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में मप्र कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन राजधानी के छोटे तालाब में 17वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष व महिला पैरा कैनो चैंपियनशिप तथा प्रथम रैंकिंग आफ कैनो स्प्रिंट अंडर 23 प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। पहले दिन तीन इवेंट के फाइनल हुए। इसमें उप्र और हरियाणा का दबदबा रहा। वहीं मप्र के लिए मनीष यादव और अनुराधा ने कांस्य पदक जीते। इन दोनों स्पर्धाओं में देश भर के लगभग 200 खिलाड़ी अपना कौशल दिखा रहे है। छोटे तालाब पर इनका उत्साह देखते बनता है।
राजधानी के छोटे तालाब पर पहले दिन 200 मीटर इवेंट के मुकाबले हुए। पुरुषों के वीएल-1 इवेंट में हरियाणा के सुरेंद्र कुमार ने स्वर्ण] उत्तर प्रदेश के यश कुमार ने रजत व मप्र के मनीष यादव ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों के केएल-1 इवेंट में उप्र के यश कुमार ने स्वर्ण व हरियाणा के सुरेंद्र कुमार ने रजत पदक जीता। महिलाओं के केएल-3 में उप्र की शबाना ने स्वर्ण पदक] हरियाणा की संगीता राजपूत ने रजत तथा मप्र की अनुराधा ने कांस्य पदक जीता। मंगलवार को दूसरे दिन मप्र की प्राची यादव, पूजा ओझा सहित कई दिग्गज भाग लेंगे।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह युवा नेता कृष्णा घाड़गे, भवनीश आचार्य ने किया। इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के प्रशिक्षक iSjk dsuks DyklhfQds’ku ds ,sDliMZ Mr. SCHALK IEWAN VAN ZYL (‘ks[k boku½ भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग के पदाधिकारी तथा आर्मी पैरा नोड सेंटर के प्रभारी कर्नल नितिन मेहता, मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला] ओलंपियन] भारतीय पैरा कैनो के चेयरपर्सन मयंक ठाकुर] उपाध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजू कनाडे ने किया। कल 200 मीटर पैराकानो की प्रतियोगिताएं व रैंकिंग की रेसेस कराई जावेगी

Average Rating