Read Time:1 Minute, 5 Second
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एसएच स्पोर्ट्स प्लेयर ऑफ द मैच सचिन यादव 6/17 मैजिक स्पेल वासिफ खान 3/33 और शिवांश 40 रनों की मदद से अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने ज्ञानती फ्रेंड्स क्लब को करीबी मुकाबले में एक विकेट से हरा कर 18 वें हरि चंद मेमोरियल एसएच स्पोर्ट्स अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हारी टीम से लेफ्ट आर्म स्पिनर तुषार 5/35 की उम्दा गेंदबाजी रही।
संक्षिप्त स्कोर:
ज्ञानी फ्रेंड्स क्लब: 147/10, 37 ओवर, सुजल कांत 37 रन, जसराज सिंह अरोरा 35 रन, सचिन यादव 6/17, वासिफ खान 3/33
अलीगढ क्रिकेट स्कूल: 149/9, 19ओवर, शिवांश 40 रन, तुषार 5/35

Average Rating