December 12, 2024 11:34 AM

Search
Close this search box.

September 14, 2023

भोपाल ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया में 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं की ही भागीदारी होगी जिनके वज़न निम्न अनुसार हैं: वज़न बालक वर्ग 51, 55, 60, 65, 71 एवं 80 kg वज़न बालिका वर्ग 46,, 49,,53,,57,, 61 एवं 65 kg आयु सीमा 18 वर्ष से कम होनी चाहिए आयु सीमा 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में मानी जाएगी ज़िले के बालक/बालिका कुश्ती खिलाड़ीयों का,कुश्ती खेल में पंजीयन 18 सितंबर के पूर्व निर्धारितपुर फॉर्म में चाहे गए डॉक्यूमेंट सहित क्षेत्रीय खेल कार्यालय अंकुर भवन 6 नंबर बस स्टॉप भोपाल मैं जमा करें, बिना पंजीयन के ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया में भागीदारी नहीं हो पाएगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स मैं भागीदारी के लिए चाहे गए निम्न अनुसार डॉक्यूमेंट अनिवार्य है जन्म प्रमाण पत्र/बोर्ड की मार्कशीट आधार कार्ड मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र स्वयं के बैंक खाते की पासबुक ओरिजिनल एवं फो़टोकॉपी दो पासपोर्ट साइज़ वर्तमान फो़टो पंजीयन एवं ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के समय उपरोक्त डॉक्यूमेंट साथ लाना अनिवार्य होगा। ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए समस्त प्रतिभागी 20 सितंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोईपुरा भोपाल में अपनी उपस्थिति दें।