गाजियाबाद । 24वें मानव चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनेट क्रिकेट क्लब ने मिश्रा सपोटर्स क्लब पर 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। सोनेट क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर मिश्रा स्पोटर्स को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। मिश्रा स्पोटर्स की पूरी टीम 31.1 ओवर में मात्र 167 रनों पर सिमट गई। विष्णु राज ने 42, जय सिंह ने 33 व विशांत ने 29 रनों की पारी खेली। अनंत सिंह सरीन ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित व आदित्य भण्डारी ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य सोनेट क्रिकेट क्लब ने 32 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोनित बेरी ने नाबाद 47 व आदित्य भण्डारी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। अमन सिंह ने 8 रन देकर 1 विकेट लिए। अनंत सिंह सरीन को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
मिश्रा स्पोटर्स सन: 10/167 ओवर 32.1, विष्णू राज 42, जय सिंह ने 33, विशांत 29, अनंत सिंह सरीन 4/40, रोहित 2/12, आदित्य भण्डारी 2/19
सोनेट क्रिकेट क्लब: 2/168 ओवर 32, रोनित बेरी नाबाद 47, आदित्य भण्डारी नाबाद 40, अमन सिंह 1/8

Average Rating