Read Time:59 Second
स्पोर्टस एज भोपाल।
साई भोपाल की अंकिता ने 12 जुलाई 2023 से 16 जुलाई तक थाइलैंड बैंकॉक में आयोजित 25वी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होने 5000 मीटर दौड़ में 16:03:33 मिनट का समय लिया। इसी प्रतियोगिता में भारत की पारुल चौधरी ने 15;52:35 ने रजत पदक जीता। अंकिता भोपाल स्थित साई सेंटर में कोच प्रतिभा टोप्पो के मार्गदर्शन में कोचिंग ले रही है। वह 2019 से भोपाल में है। अंकिता मूलतः उत्तराखंड की रहने वाली है। अंकिता इस वक्त बैंगलोर में सीनियर कैंप में है । जूनियर नेशनल का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है।

Average Rating