0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
मेन ऑफ द मैच प्रदीप पाराशर 3 विकेट 5 रन देकर गौरव कुमार 2/30 विजन पंचाल 2/4 मयंक रावत 35 नॉट आउट भारत शर्मा 26 के शानदार खेल से कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 109/2 ने सेंट स्टीफेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे 39 वे ऑल इंडिया लक्ष्मण दास छाबड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली चैलेंजर 108/10 को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली चैलेंजर टीम की ओर से अक्षदीप नाथ 46 रन का खेल शानदार रहा। आज का मेन ऑफ द मैच मोहिंदर छाबड़ा जी और धर्मेश भारद्वाज ने प्रदीप पाराशर को ओर फाइटर ऑफ दा मैच का अवार्ड अक्षदीप नाथ को दिया।
Average Rating