47 वें व 48 वें गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 व 2023 दोनों वर्षो का सयुंक्त रूप से पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आदरणीय श्री हर्ष वर्धन जी (सांसद लोकसभा व पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री) व श्री सुरिन्दर खन्ना जी पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे। श्री विनित लाल जी(चैयरमैन,गो. गणेशदत्त स्मारक समिती) ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर श्री किमाती लाल जी (किमाती स्पोर्टस, दिल्ली), श्री विनोद सेठिया (औमेक्स इलेक्ट्रिक), श्री राकेश धवन जी,(उपप्रधान) श्री पवन कत्याल जी, (उपप्रधान), इसके साथ-साथ अनेक गणमान्य महानुभाव और खिलाडियो ने भाग लिया।
जिसमे सर्वप्रथम समारोह का शुभारम्भ करते हुए सोसाइटी के महासचिव श्री रमन कु.सलूजा जी ने गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी की स्थापना का ब्यौरा देते हुए सोसाइटी के इतिहास को बताया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री हर्ष वर्धन जी व विशिष्ठ अतिथी श्री सुरिन्दर खन्ना जी व अन्य विशिष्ठ अतिथियो का सोसाइटी के सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया।
उसके उपरान्त 47वें व 48वें अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-2023 की विजेता टीम एस आर के टेक्नोलॉजी व 47 वें गो.ग. द. मे. क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के उपविजेता स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और 48 वें गो.ग.मै.सो.2023 के उपविजेता रजनीगंधा क्रिकेट क्लब को शील्ड के साथ-साथ पिछले वर्षो की भाँती घरेलू साज-सज्जा की कई वस्तुएँ ईनाम के रुप मे दिए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डाक्टर हर्ष वर्धन जी ने त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेशदत्त जी के त्याग और समाज के प्रति समर्पणता को आदर्श बनाकर जीवन्त बनने का उपदेश दिया। विशिष्ठ अतिथि श्री सुरिंदर खन्ना जी ने कहा सभी खिलाडियो को ऐसे टूर्नामेंट की बहुत आवश्यकता होती है, जहाँ सभी प्रथम श्रेणी की सुविधा सहित प्रतिधित्माक टीम से खेलते हुए अपने खेल को सुधारने का अवसर प्राप्त होता है, और उन्होने कहा कि मै स्वयम इस टूर्नामेंट को 30 सालो तक खेलता रहा हूँ। इसके उन्होने साध-साथ टूर्नामेंट के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सुनहरी वर्ष धूम-धाम से कराने की शुभकामनाएँ देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
इससे पहले, आज दिनाँक 06/05/2023 को
की सुबह माननीय श्री मनोज तिवारी जी (सांसद लोकसभा) ने 48वें टूर्नामेंट के फाईनल मैच को आरम्भ करते हुए दोनो टीमों से मिलते हुए, उनको शुभकामनाएँ दी और मैच के लिए टॉस भी करवाया।
जिसमें रजनीगंधा क्रिकेट क्लब के कप्तान योगेश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते रजनीगंधा क्रिकेट,क्लब के रितुराज शर्मा 80(69), समीर रिजवी 60(43) और करण लाम्बा 45(41) की उम्दा बल्लेबाजी के सहयोग से 35 ओवर में 229 रन 6 विकेट खोकर बनाए , परन्तु उसके उपरान्त वर्षा द्वारा खेल मे विघ्न के कारण आगे के खेल को वही पर अन्तिम विराम देते हुए सिक्के की उछाल से एस अर के टेक्नोलॉजी को 48 वे गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का निरन्तर दूसरे वर्ष 2023 का भी विजेता घोषित किया गया।
जबकि एस आर के टेक्नोलॉजी के केशव डबास 3/32,
मन्नी ग्रेवाल 1/30, और अंश चौधरी 1/35 गेंदबाजों की गेंदबाजो ने रजनीगंधा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों अंकुश लगाने में सफल रहे। पुरुस्कार वितरण सांसद और यव केन्दीय स्वास्थ मंत्री श्री हर्षवर्धन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री सुरिंदर खन्ना ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
रजनीगंधा क्रिकेट क्लब:- 229/6 (35 ओवर्स)
रितुराज शर्मा। 80(69)
समीर रिजवी। 60(43)
*करण लाम्बा। 41(45)
केशव डबास 03/32 मन्नी ग्रेवाल 01/30
अंश चौधरी। 01/35



47 th गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: यह रहे सर्वश्रेष्ठ:-
बेस्ट ऑलराउंडर
अरविंद वर्मा एस आर के टेक्नोलॉजी
बेस्ट बैट्समेन
अक्षय सैनी अम्बिका एम्स्टर्डम
बेस्ट बौलर योगेश कुमार स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब
48 th गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: यह रहे सर्वश्रेष्ठ:-
बेस्ट आलराउंडर लक्ष्य दलाल एस आर के टेक्नोलॉजी
बेस्ट बैट्समेन
हिम्मत सिंह रजनीगंधा क्रिकेट क्लब
बेस्ट बौलर अंकित चौधरी
रजनीगंधा क्रिकेट क्लब

Average Rating