49 वाँ गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्धाटन, प्रात: 8 बजे खालसा कॉलेज मैदान पर श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कालेज के प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुरिंदर कौर जी द्वारा किया गया*। इस अवसर पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ, नई दिल्ली के पूर्व सचिव श्री विनोद तिहारा जी के साथ-साथ श्रीमान पवन गुरुदत्त जी (निर्देशक स्पोर्ट सन,दिल्ली), श्री तरूण सौंधी व श्री वरूण सौंधी (प्रिया टैंट हाऊस), श्री राकेश कौशल (सदस्य दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ लीग कमेटी), श्री विनित लाल जी (चैयरमैन, गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल सोसाइटी), श्री विनोद सेठिया जी ( कार्यवाहक प्रधान) व श्री राकेश धवन व पवन कत्याल(दोनो उपप्रधान) सहित दोनो टीमों के सदस्य, सोसाइटी/क्लब के पदाधिकारी और दिल्ली क्रिकेट क्लब के सचिवों एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज के उद्घाटन मैच में ब्राइट क्रिकेट क्लब के कप्तान मंयक गौसांई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कारपेडियम इंडिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राईट क्रिकेट क्लब के सामने केवल 163 रन बनाने का लक्ष्य रखा।
कारपेडियम इण्डिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों सौरभ धारीवाल 30(33) गौरव तौमर 28 (34) और यश गर्ग 26 (33) की बल्लेबाजी के सहयोग से 30.5 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 162 रन ही बना पाए। ब्राईट क्रिकेट क्लब की तरफ से केशव दुआ . (3/29), दीगवेश राठी (2/31), सनी (2/31) ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए गेंदबाजी से सहयोग दिया।
ब्राईट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 163 रनों का पीछा करते हुए अंकित नरवाल 61 (66) नाबाद, तिलक ठाकुर 44 (52) और रमन राणा 40 (21) नाबाद की बल्लेबाजी के सहयोग से 25.3 ओवर में केवल 166 रन 2 विकेट खोकर ही बना लिए। कीमती मैन ऑफ़ द मैच केशव दुआ 3/29 ब्राइट क्रिकेट क्लब को राकेश कौशल मेंबर डीडीसीए लीग एन्ड टूर्नामेंट कमिटी ने दिया जबकि फाइटर आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार अंकित नरवाल नाबाद 61(66) ब्राइट क्रिकेट क्लब को अनिल बांगिआ अस्सिटेंट सेक्रेटरी सोसाइटी ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर:
कारपेडीएम इंडिया क्रिकेट क्लब : 162/10 40 ओवर
सौरभ धारीवाल नाबाद 30 (33) गौरव तोमर 28 (34), यश गर्ग 26 (33), एक्स्ट्रा :09, किशन दुआ 03/29, दीगवेश राठी 02/31, सनी 02/31
ब्राइट क्रिकेट क्लब : 166/2 25.3 ओवर अंकित नरवाल नाबाद 61 (66), तिलक ठाकुर 44 (52),
रमन राणा नाबाद 40 (21), एक्स्ट्रा 3
प्रशांत चौधरी 1/07, यश गर्ग 1/35

Average Rating