आज खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान विजन पंचाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। जिसके चलते दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सामने 264 रन बनाने का लक्ष्य रखा। दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों धीरू सिंह 84 रन, भागमंदर लाथर 72 रन की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर मे 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। जबकि स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो विजन पंचाल 3/38, मनीष शेरावत 2/39, दीपक पुनिया 2/45 ने गेंदबाजी से मुख्यतः अपनी टीम के लिए सहयोग दिया।
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 263 रनों का पीछा करते हुए हिमांशु राणा 53 रन, भरत शर्मा 50 रन, हार्दिक शर्मा 41 रन, रिशभ डराल 37 रन की बल्लेबाजी के सहयोग से 37 ओवर 6 विकेट खोकर 264 रन बना लिए जिसके परिणाम स्वरूप स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा कर फाईनल प्रवेश किया। किमती मैन आफ द मैच विजन पंचाल स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 3/38 और 19 रन नाबाद को दोहरे प्रदर्शन के लिए श्री पवन कुमार गुरूदिता जी निर्देशक ,स्पोर्ट सन दिल्ली, स. गुरजीत जी सिंह स्पोर्ट सन, दिल्ली और श्री रमन कु. सलूजा महासचिव, गो. गणेशदत मेमरियल सोसयाटी, नई दिल्ली द्वारा दिया गया जबकि फाईटर स्पारटन सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरुस्कार धीरू सिंह 84 रन, दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट कलब को श्री गुरजीत सिंह स्पोर्ट सन, श्री रमन कु. सलूजा महासचिव, गो.गणेशदत मेमोरियल सोसायटी और श्री महेन्द्र पाल संयोजक एवं निर्णायक कमेटी, गो. गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी द्वारा दिया गया।
प्रतियोगिता मे आज विशेष पुरस्कार भागमंदर लाथर 72 रन को श्री पवन कुमार निर्देशक, स्पोट सन, दिल्ली, स. गुरजीत सिंह स्पोर्ट सन, दिल्ली और श्री अंकित त्रिपाठी जी, दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब नई दिल्ली और श्री रमन कु. सलूजा, महासचिव, गो.गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब:
263/08, 40 ओवर, धीरू सिंह 84 रन, भागमंदर लाथर 72 रन, अक्षदीपनाथ 21 रन, तेजस बरोका 18 रन, विजन पंचाल 3/38, मनीष शेरावत 2/39, दीपक पुनिया 2/45, बृजेश शर्मा 1 विकेट
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब : 264/06, 37 ओवर, हिमांशु राणा 53 रन, भरत शर्मा 50 रन, हार्दिक शर्मा 41 रन, रिशभ डराल 37 रन, शिवम शर्मा 1/26, तेजस बरोका 1/38
आज का मैच
रजनीगंधा क्रिकेट कलब
और
सहगल क्रिकेट क्लब

Average Rating