स्पोर्ट्स एज
आज खेले गए ख़िताबी फाईनल मुकाबले में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान विजन पंचाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके चलते सहगल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सामने 337 रन बनाने का लक्ष्य रखा। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों रवि ठाकुर 134 (87), अंकित डबास 60 (35)नाबाद, लक्ष्य थरेजा 46 (39) नाबाद की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 40ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए । जबकि स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो मनीष शेरावत 3/60, दीपक पुनिया 1/58, विजन पंचाल 1/68 ने गेंदबाजी से मुख्यतः अपनी टीम के लिए सहयोग दिया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 336 रनों का पीछा करते हुए हार्दिक शर्मा 76 (60), दीपक पुनिया 74 (48) नाबाद, भरत शर्मा 63 (32) की बल्लेबाजी के सहयोग से 38.1ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाकर यह ख़िताबी मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया और 49th गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल ट्राफी का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
किमती मैन आफ द मैच दीपक पुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को दोहरे प्रदर्शन 74 रन एवं 01विकेट 58 रन के लिए श्री अतुल वासन जी पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी और श्री किमती लाल जी (संरक्षक, गो. गणेशदत मेमरियल सोसयाटी) एवं फाईटर स्पारटन सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रवि ठाकुर 134 रन सहगल क्रिकेट क्लब को श्री अतुल वासन जी पूर्व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर और श्री विनित लाल (चैयरमेन, गो. गणेशदत मेमोरियल सोसायटी /क्रिकेट क्लब) द्वारा दिया गया जबकि स्पोर्ट्स सन विशेष पुरस्कार हार्दिक शर्मा 76 रन को प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र कौर जी (प्राध्यापक, श्री गेरू तेगबहादुर खालसा कालेज) और डा इंदरप्रीत कौर नन्दा (फिजीकल डायरेक्टर श्री गुरू तेगबहादुर खालसा कालेज) द्वारा दिया गया।
यह रहे कीमती सर्वश्रेष्ठ :
कीमती बेस्ट बैट्समैन : हार्दिक शर्मा
कीमती बेस्ट बॉलर : अंकित डबास
कीमती बेस्ट ऑलराउंडर : दीपक पुनिया
संक्षिप्त स्कोर:
सहगल क्रिकेट क्लब : 336/5 40 ओवर, रवि ठाकुर 134 रन,
अंकित डबास 60 रन नाबाद, लक्ष्य थरेजा 46 रन नाबाद, चेतन बिष्ट 39 रन, मनीष शेरावत 3/60, दीपक पुनिया 1/58, विजन पंचाल 1/68
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब: 339/06, 38.1 ओवर, हार्दिक शर्मा 76 रन,
दीपक पुनिया 74 रन नाबाद, भरत शर्मा 63 रन, अरुण छपराना 36 रन,
प्रिंस यादव 2/49, अंकित डबास 2/57, विकास मिश्रा 1/66

Average Rating