49 th अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024: सहगल क्रिकेट क्लब ने रजनीगंधा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाईनल मे किया प्रवेश

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

आज खेले गए दूसरे सेमीफाईनल मैच में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान मौ.सुल्तान अंसारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके चलते रजनीगंधा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सहगल क्रिकेट क्लब के सामने 283 रन बनाने का लक्ष्य रखा। रजनीगंधा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों अनमोल शर्मा 97 रन, दिपांशु फोरे 50 रन की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 282 रन बना लिए जबकि सहगल क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो फैजान आलम (3/59), विशाल चौधरी (3/31), मौं. सुल्तान (2/55) ने गेंदबाजी से मुख्यतः अपनी टीम के लिए योगदान दिया।
सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 282 रनों का पीछा करते हुए चेतन बिष्ट 129 रन, प्रिंस यादव 50 रन, मौ.आसीन 46 रन की बल्लेबाजी के सहयोग से 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बना लिए। इस तरह सहगल क्रिकेट क्लब ने रजनीगंधा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाईनल मे प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला 19 मई रविवार को स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब से होगा। किमती मैन आफ द मैच का पुरुस्कार चेतन बिष्ट 129 रन, सहगल क्रिकेट क्लब को श्री राजन सेठ जी (पूर्व राष्ट्रीय अम्पायर, नई दिल्ली) और श्री विनोद कत्याल(सचिव-खेल, गो. गणेशदत मेमरियल सोसयाटी, नई दिल्ली ) को और फाईटर स्पारटन सर्वश्रेष्ठ खिलाडी विशाल चोधरी सहगल क्रिकेट क्लब को श्री श्रवण सोनी (संचालक सचिव, यार्क क्रिकेट क्लब, दिल्ली) और श्री युधिष्टर सिंह (प्रतियोगिता सह-सचिव, गो.गणेशदत मेमोरियल सोसायटी) द्वारा दिया गया जबकि स्पोर्ट सन विशेष पुरस्कार अनमोल शर्मा 97 रन को श्री महेन्द्र पाल जी (संयोजक, अम्पायर कमेटी) और श्री बलबीर सिंह बिल्ला जी (प्रतियोगिता सह-सचिव गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी,नई दिल्ली) द्वारा दिया गया।


संक्षिप्त स्कोर
रजनीगंधा क्रिकेट क्लब: 282/09, 40ओवर, अनमोल शर्मा 97 रन, दिपांशु फोरे 50 रन, लक्ष्य दलाल 34 रन, हितेन दलाल 24 रन, विशाल चौधरी 3/31, फैजान आलम 3/59, मौ. सुल्तान अंसारी 2/55, प्रिंस यादव 1/63

सहगल क्रिकेट क्लब: 284/04, 34.4ओवर, चेतन बिष्ट 129 रन, प्रिंस यादव 50 रन, मौ. आसीन 46 रन, संजीव चौधरी 27 रन, योगेश कुमार 2/84, यशजीत 1/31,
फाईनल मैच
दिनांक 19/05/2024 (रविवार)
स्पोर्टिंग क्रिकेट कलब
और
सहगल क्रिकेट क्लब

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *