माउंट क्लब ने दिल्ली वाँडर्स को 7 विकेट से हराया
आज खेले गए प्री-क्वाटर फाईनल मैच में दिल्ली वाँडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का का निर्णय लिया। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली वाँडर्स ने सूरज 44 रन, संस्कार रावत 25 रन की मदद से 39.2 ओवर में 10 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में माउंट क्लब ने 26.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
किमती मैन ऑफ द मैच मधुर यादव (मांऊट क्रिकेट क्लब) को श्री प्रदीप कौच्छड (दिल्ली रणजी ट्राफी व सदस्य गो.गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब) और श्री रमन कु. सलूजा (महासचिव, गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब, नई दिल्ली) एवं फाइटर स्पार्टन आउटस्टैंडिंग प्लेयर भुवन रोहिल्या (मांऊट क्रिकेट क्लब) को श्री प्रदीप कौच्छड (दिल्ली रणजी ट्राफी एवं सदस्य गो.गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब) और श्री अनिल कुमार बांगिया (सयुंक्त सचिव, गो. गणेशदत्त मेमरियल/ सोसायटी प्रतियोगिता सहसचिव) द्वारा दिया गया।
-:संक्षिप्त स्कोर:-
दिल्ली वाँडर्स क्रिकेट क्लब:
188/ 10, 39.2ओवर, सूरज 44 रन, ईश पालीवाल 28 रन, संस्कार रावत 25 रन, भुवन रोहिल्ला 3/45, विशाल राय 2/28, मानस जोशी 2/29, अभिषेक कुमार 2/35,
मांऊट क्रिकेट क्लब: 189/3, 26.1 ओवर मधुर यादव 135 नाबाद,
युगल सैनी 27 रन, यमित शेरावत 18 रन, प्रदीप यादव 1/21, आरूष मलखानी 1/23, हर्षित सेठी 1/36
किमती मैन ऑफ द मैच मधुर यादव (मांऊट क्रिकेट क्लब) को श्री प्रदीप कौच्छड (दिल्ली रणजी ट्राफी व सदस्य गो.गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब) और श्री रमन कु. सलूजा (महासचिव, गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब, नई दिल्ली) एवं फाइटर स्पार्टन आउटस्टैंडिंग प्लेयर भुवन रोहिल्या (मांऊट क्रिकेट क्लब) को श्री प्रदीप कौच्छड (दिल्ली रणजी ट्राफी एवं सदस्य गो.गणेशदत्त मेमोरियल सोसायटी/ क्रिकेट क्लब) और श्री अनिल कुमार बांगिया (सयुंक्त सचिव, गो. गणेशदत्त मेमरियल/ सोसायटी प्रतियोगिता सहसचिव) द्वारा दिया गया।
आज का मैच
एस.के.टेक्नॉलजी क्रिकेट क्लब
बनाम
दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब
Average Rating