मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन भोपाल द्वारा जेएनसीटी कॉलेज करोद रोड, भोपाल मे आयोजित 5वी सीनियर & जुनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, डॉ. मीतू सिंह कुलपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, वी. एल. राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी भोपाल, पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, की उपस्थिति में किया गया। 23 से 25 मई 2024 तक आयोजित इस तीन दिवसीय राजस्तरीय प्रतियोगिता में 14 जिलो के 260 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
जिसमें रायसेन, भोपाल, जबलपुर, मंदसौर, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, इंदौर, सीहोर,टीमे शामिल है।
आज खेले मुकाबले म
जूनियर बालक वर्ग पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में
देवास ने मंदसौर को 20-0 से हराया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खंडवा ने नर्मदापुरम को 15-0 से हराया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवास कॉरपोरेशन ने रतलाम को 30-10 से हराया।
चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायसेन ने शाजापुर को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने मंदसौर को 20-15 से हराकर एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे देवास ने शाजापुर को 40-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सीनियर महिला वर्ग में लीग मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल को 15-0 से, रायसेन ने बैतूल को 5-0 से, नर्मदापुरम ने रायसेन को 5-0 से, शा शाजापुर ने रतलाम को 5-0 से, भोपाल ने इंदौर को 10-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
सीनियर पुरुष वर्ग मुकाबले में भोपाल ने बैतूल को 20-5 से, देवास ने खरगोन को 30-0 से, इंदौर में नर्मदापुरम को 5-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।5वी सीनियर & जुनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता
देवास, रायसेन, नर्मदापुरम खंडवा की जीत से शुरुआत
मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन भोपाल द्वारा जेएनसीटी कॉलेज करोद रोड, भोपाल मे आयोजित 5वी सीनियर & जुनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, डॉ. मीतू सिंह कुलपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, वी. एल. राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी भोपाल, पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, की उपस्थिति में किया गया। 23 से 25 मई 2024 तक आयोजित इस तीन दिवसीय राजस्तरीय प्रतियोगिता में 14 जिलो के 260 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
जिसमें रायसेन, भोपाल, जबलपुर, मंदसौर, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, इंदौर, सीहोर,टीमे शामिल है।
आज खेले मुकाबले मे
जूनियर बालक वर्ग पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में
देवास ने मंदसौर को 20-0 से हराया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खंडवा ने नर्मदापुरम को 15-0 से हराया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवास कॉरपोरेशन ने रतलाम को 30-10 से हराया।
चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायसेन ने शाजापुर को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने मंदसौर को 20-15 से हराकर एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे देवास ने शाजापुर को 40-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सीनियर महिला वर्ग में लीग मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल को 15-0 से, रायसेन ने बैतूल को 5-0 से, नर्मदापुरम ने रायसेन को 5-0 से, शा शाजापुर ने रतलाम को 5-0 से, भोपाल ने इंदौर को 10-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
सीनियर पुरुष वर्ग मुकाबले में भोपाल ने बैतूल को 20-5 से, देवास ने खरगोन को 30-0 से, इंदौर में नर्मदापुरम को 5-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
Average Rating