स्पोर्टस एज
M 10 क्रिकेट अकैडमी ने 5th अंडर 14 श्रीमती विद्या देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
आज खेला गया फाइनल मैच जोकि M 10 क्रिकेट अकैडमी और ज्ञानती क्रिकेट अकैडमी के मध्य खेला गया जिसमें M 10 क्रिकेट अकैडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए ।जसराज सिंह अरोड़ा ने नाबाद 55 रन बनाए।
M 10 क्रिकेट अकैडमी की ओर से सौरभ रोहिला ने 8 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।
जवाबी पारी खेलने उतरी M 10 क्रिकेट अकैडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 37 रनो पर M 10 के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए तभी मौसम खराब होने के कारण मैच को रोकना पड़ा और बरसात के बंद होने का इंतज़ार किया गया। रन रेट के अनुसार ज्ञानती क्रिकेट अकैडमी को बढ़त मिल गई थी लेकिन मैच दोबारा शुरू हुआ और मैदान पर M 10 के कप्तान सहज वाही का आगमन हुआ कप्तान ने सौरभ रोहिला के साथ मिल कर टीम की डूबती नैया को पार लगाया। ओर मैच 2 विकेट से जीत कर अपने नाम किया। कप्तान सहज वाही ने अपनी पारी में 3 बाउंड्रीस की मदद से 63 बोल खेल कर 37 रन बनाए ओर सौरभ रोहिला ने 79 बॉल खेल कर 1 बाउंड्रीस लगाते हुए नाबाद 45* रन बनाए।
ज्ञानती क्रिकेट अकैडमी की ओर से आहान कुमार 7 ओवर में 23 रन देकर बेहतरीन 4 विकेट प्राप्त किए ओर रिआन शाह ने 2 विकेट प्राप्त किए।
फाइटर ऑफ़ द मैच ज्ञानती क्रिकेट अकैडमी के कप्तान जसराज सिंह अरोड़ा।
मैन ऑफ द मैच M 10 क्रिकेट अकैडमी के कप्तान सहज वाही।
बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट ज्ञानती क्रिकेट अकैडमी के कप्तान जसराज सिंह अरोड़ा ।
बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट M 10 क्रिकेट अकैडमी के सौरभ रोहिला 15 विकेट। बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट M 10 क्रिकेट अकैडमी के सौरभ रोहिला।

Average Rating