खो खो महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों मे एलएनसीटी बना विजेता
एलएनसीटी रायसेन रोड भोपाल में खेले जा रहे 7th इंजीनियर्स ओलंपिक के चौथे दिन खेले गए मुकाबलो में बॉलीबाॅल महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीआईटी ने टीम संस्कृति को 2-0 से, एंव दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एलएनसीटी एक्सीलेंस को 2-1 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के वॉलीबॉल पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीआईटी ने आरएनटीयू को 2-1 से, एंव दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने टीम आरजीपीवी को 2-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
खो खो पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने सिस्टेक को 12-10 हराकर खिताब पर कब्जा किया।
खो खो महिला वर्ग में फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एलएनसीटी साइंस को 5-4 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
शतरंज पुरुष वर्ग में आशीष चौधरी आरजीपीवी प्रथम एवं अर्जुन भारद्वाज एलएनसीटी यूनिवर्सिटी दूसरा स्थान पर रहे।
फूटसल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएसएस ने कृष्णा रोनाल्डोज को 1-0 से हरा का खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे कृष्णा रोनाल्डोज ने एलएनसीटी को 3-2 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीएसएस ने आर यु यूनाइटेड को 3-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था।
क्रिकेट पुरुष वर्ग में आज खेले गए मुकाबले में सिग्मा ने एनआरआई को, सेज ने स्पार्टन को, कॉर्पोरेट ने राधा रमन को, एलएनसीटी नेम यूआईटी चैलेंजर को, जेएनसीटी ने एसीसी को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
Average Rating