स्पोर्ट्स एज ।
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने 9 वें ऑलइंडिया राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर्स को आसानी से 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर बनाया। आयुष डुसेजा ने 77, आदित्य मल्होत्रा ने 55 व एकांत ठाकुर ने 42 रनों की पारी खेली। निश्चय जुनेजा ने 33 रन देकर 3 व युगल सैनी ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने बिना विकेट खोकर 33 ओवर में हासिल कर लिया। युगल सैनी ने नाबाद 152 व आयुष कुमार ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली। युगल सैनी को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब: 6/262 ओवर 40,आयुष डुसेजा 77, आदित्य मल्होत्रा 55, एकांत ठाकुर 42, निश्चय जुनेजा 3/33, युगल सैनी 2/37
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 0/263 ओवर 33, युगल सैनी नाबाद 152, आयुष कुमार नाबाद 107
Average Rating