Read Time:1 Minute, 14 Second
विधयाक कप क्रिकेट अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज अंकुर क्रिकेट अकादमी और रेलवे गर्वित क्लब के बीच मैच खेला गया रेलवे गर्वित ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 37. 3 ओवर मे सभी विकेट खो कर 156रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर की टीम 32ओवर मे 157 रन बना कर मैच जीत लिया।अंकुर की और से सिर्फ 3 बैट्समैन आउट हुए हिमांग ने 2 विकेट और शिवांश ने 1विकेट लिया। अंकुर की और से सोहन ने नवाद 52 रन और मोक्ष मनबानी 34 रन नवाद बनाए। अंकुर की और से बॉलिंग करते हुए देवांग डंग ने 2 विकेट दत्तल मल्होत्रा ने 2 और मोहत नयन ने 1 विकेट लिया। रेलवे की और से बैटिंग करते हुए अयान ने 28 रन निलय ने 17 रन बनाय अंकुर ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।

Average Rating