स्व. महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिविजनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट : पहली पारी की बढ़त से भोपाल संभाग विजयी

0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

पूल- ‘बी’ : शहडोल संभाग विरुद्ध भोपाल संभाग : पहली पारी में बढ़त के आधार पर भोपाल संभाग विजेता घोषित

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व. महाराजा यशवंतराव मेमोरियल इंटर डिवीज़नल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल- ‘बी‘ से शहडोल संभाग और भोपाल संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने पर शहडोल संभाग ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया और 9 विकेट के नुकसान पर 93.4 ओवर में 292 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। लखन ने 67, हिमांशु मंत्री ने 65 जबकि हर्ष ने 60 रनों का योगदान दिया। प्रँकेश राय ने 6 विकेट लिए जबकि पृथ्वी और अभिराज को एक एक विकेट मिला। 271 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी भोपाल संभाग की टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए। विकास शर्मा ने 35, कनिष्क दुबे ने 31 और पृथ्वी ने 19 रन बनाए जबकि अभिराज खरे 28 रन और अनिकेत 23 रन बनाकर नाबाद रहे।पहली पारी में बढ़त के आधार पर भोपाल संभाग को विजेता घोषित किया गया। भोपाल को तीन अंक जबकि शहडोल को एक अंक मिला। भोपाल को सेमीफाइनल के लिए जबलपुर पर सीधी जीत दर्ज करना होगी। राहुल बाथम और अनिकेत वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप सी : चंबल संभाग विरुद्ध सागर संभाग: पहली पारी की बढ़त से चंबल जीता

वही ग्वालियर में खेले जा रहे ग्रुप सी में चंबल संभाग और सागर संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में सागर संभाग ने चौथे दिन का खेल शुरू होने पर एक विकेट खोकर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया और अंतिम दिन का खेल ख़त्म होने पर 85 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। सहजदीप ने 43 रन, निखिल ने 40 रन, अक्षत ने 28 रन, अविरल ने 25 रन बनाए जबकि संजोग 65 और अवदेश 52 रन बनाकर नाबाद रहें। चंबल की तरफ से सेफ, हिमांशु, रामवीर गुर्जर और विष्णु ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर चंबल कों विजेता घोषित किया गया। हिमांशु शिंदे और यशवर्धन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप ए :इंदौर संभाग विरुद्ध रीवा संभाग : इंदौर एक पारी और 204 रन से जीता

वही रीवा में ग्रुप ए में दो मैच खेले जा रहे हैं जिसमें मेजबान रीवा संभाग और इंदौर संभाग के मैच में चौथे दिन का खेल शुरू होने पर फॉलोऑन खेलते हुए 4/88 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 66.4 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवांग ने 65 रन बनाए। इंदौर संभाग की तरफ से मिहिर हिरवानी ने चार जबकि माधव तिवारी, सागर सोलंकी और शुभम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।विकेट लिए। इस तरह इंदौर ने यह मैच एक पारी और 204 रन से जीत लिया। माधव तिवारी और शुभम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप ए :उज्जैन संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग: नर्मदापुरम ने उज्जैन को 9 विकेट से हराया

वही रीवा में खेले जा रहे उज्जैन और नर्मदा पुरम के बीच मैच में उज्जैन ने चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 470 रन से आगे खेलना शुरू किया और 108.1 ओवर में 530 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए उज्जैन की टीम दूसरी पारी में 57.1 ओवर में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 66 रनों के लक्ष्य को नर्मदा पुरम संभाग ने 12.5 ओवर में एक विकेट 70 रन बनाकर प्राप्त कर लिया और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। गौतम रघुवंशी और यश दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *