अदव्य कुमार त्रिपाठी ने 67 वीं राष्ट्रीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक प्राप्त किया।
(मध्य प्रदेश से सिर्फ ए.आर.एस.ओ भोपाल को एक पदक प्राप्त)
दिनांक 11.04.2024 से 15.04.2024 तक सतना (मध्य प्रदेश) में आयोजित हुई 67वीं राष्ट्रीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन भोपाल के खिलाड़ी अदव्य कुमार त्रिपाठी ने रिक रेस 1000 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से 27 राज्यों के 916 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इन खिलाड़ियों के अतिरिक्त टीम की ओर से अस्मि रघुवंशी, श्रेयांश तिवारी, आर्या पारधी, तनिषा भार्गव, शुभम गुप्ता, आन्जनेय कश्यप, जतिन पूनिया, अनिकेत शर्मा, ईशा सिंह, संस्कृति मेवाड़ा, अक्षदा कश्यप, शौर्य साहू, प्रथमेश विश्वकर्मा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब एवं मिनाल रेजीडेंसी में स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

Average Rating